*सूरतगढ़ थर्मल, (सोनियां मेघवाल)।* किशनपुरा आबादी में स्थित श्री शिव नंदी गोशाला में भामाशाह गंगावैली के निदेशक रविन्द्र सलूजा ने एक लाख रूपए का सहयोग दिया है। नंदी शाला परिसर में आयोजित सादे कार्यक्रम में दानदाता रविन्द्र सलूजा ने सहयोग राशि का चैक नंदीशाला के संरक्षक पूर्व विधायक गंगाजल मील व अध्यक्ष अनिल धानुका को भेंट किया। उन्होंने गंगाजल मील की प्ररेणा से यह आर्थिक सहयोग गोवंश के चारा-पानी के लिए दिया गया है। नंदी शाला के कार्यकारिणी सदस्यों ने भामाशाह सलूजा का सम्मान करते हुए आभार जताया। सचिव नरेंद्र चाहर ने बताया कि इससे पहले भी गंगावैली के निदेशक सलूजा ने पचास हजार रुपए का सहयोग दिया था। सलूजा ने कहा कि वे नंदी शाला की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर यह सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नागपाल, उपाध्यक्ष देवीलाल भादू, कोषाध्यक्ष मनोज सोमानी, जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण छींपा, अशोक मोट्यार, मैनेजर राजू सैन आदि उपस्थित थे।
