घर घर गणगौर और ईसर का बंदोरो निकालकर पूजा अर्चना करती नवविवाहित महिलाएँ
चूरु जितेश सोनी न्यूज। शहर के बाबोस मंदिर के पास से महिलाओं एवं नवविवाहित द्वारा घर घर गणगौर और ईसर का बंदोरो निकालकर पूजा अर्चना किया। गणगौर पूजन, बनोरा में लोकगीतों के दौर से जारी है। सामूहिक गणगौर बनोरा व सिंघारा का आयोजन आस्था व भक्ति भाव से किया गया । इस अवसर पर पारंपरिक परिवेश में महिलाओं युवतीयो ने गणगौर गीतों का आनंद लिया गीतों की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर किया।