नई दिल्ली, भारत। स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट और इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन और पुरस्कार (WESA-5 वां संस्करण) का आयोजन डिजिटल शिक्षा एवं नई शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक वैश्विक सेमीनार इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में डी.ए.वी. सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल अनूपगढ़ के प्राचार्य जय पाल पारीक को आनरेरी डाॅक्ट्रेट उपाधि सौंपी गई एवं भारत शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। पारीक अनूपगढ़ पहुँचने पर विद्यालय डायरेक्टर सीताराम पारीक, आफिस इंचार्ज रवि कुमार सहित स्टाफ एवं बच्चों द्वारा स्वागत किया गया। गौरतलब है कि नवघोषित अनूपगढ़ जिले में इस तरह का सम्मान मिलना बड़े ही गौरव की बात है।
कार्यक्रम 9 अप्रैल 2023 को में हुई, जिसमें इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी और स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट के संस्थापक पीयूष पंडित और अधिवक्ता जैसी महान हस्तियां मौजूद थीं। संजीव सहगल, एडिशनल एडवोकेट जनरल-सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया और प्रोफेसर डॉ परिन सोमानी- लंदन, मिसेज यूनिवर्स 2022 मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में 15 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें यूनाइटेड किंगडम से डॉ डेस्जीरी रिचर्डसन, पारुल बेगम, मिमी ब्लांड, लेडी केंडल जग्गर और श्री माइकल जग्गर शामिल थे। उत्तरी अमेरिका में प्यूर्टो रिको से वर्जीनिया रिवेराय मेक्सिको से सेसिलिया पालोमो कैडिलोय मॉरीशस से नौशीन नूरमामोदय मलेशिया से डॉ. सीमा इंग्रोलेय और कोमोरोस गणराज्य के काउंसिल जनरल से डॉ. केएल गंजू, डॉ. श्याम सुंदर पाठक, लेडी सिघम किरण सेठी, मोनिका कपूर, प्रोफेसर एन.डी. माथुर, डॉ. मनीषा सिंह, सविता अरोड़ा, और डॉ. स्निग्धा कदम जैसी भारत की प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित थीं। वैश्विक प्राचार्यों को शिक्षा क्षेत्र और समाज के प्रति उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
