
एनएचएम कर्मी रहे सामूहिक अवकाश पर
पदमपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम के संवदिा कर्मी नियमित करने की मांग को लेकर आज सामूहिक अवकाश पर रहे और एसडीएम व बीसीएमओ को ज्ञापन दिया। पदमपुर के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजकुमार ने बताया कि काग्रेस के घोषणा में नियमित करने का वादा था, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई ऐसे में आज एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और सरकार फिर भी सुनवाई नहीं करती है, तो 25 अप्रैल 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर एनएचएम कर्मी जाएंगे। वहीं ब्लॉक आशा फैष्लिेटर राधेश्याम दुगरिया ने बताया कि राज्य सरकार ने आईएएस पैटर्न पर नियमित करने की घोषणा की है, जिसके अनुसार तीन साल के एक्सपीरियंस को एक साल गिना जाएगा, जो गलत है एक साल को एक साल ही गिनकर नियमित किया जाए। इस मौके पर लेखाकार मनीष गर्ग, बयंतकौर, राहुल स्वामी, इन्द्राज, मौहित बिश्नोई, राहुल नागपाल, नवनीत शर्मा, हरमेलसिंह व दीपक गर्ग आदि मौजूद थे।