श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2023: भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी तथा राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से शिष्टाचार मुलाकात की गई है। श्रीगंगानगर से गए भाजपा किसान मोर्चा आईटी सैल संयोजक मांगीराज बायड़ सहित अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी तथा राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को मुलाकात के दौरान फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने श्रीगंगानगर जिले के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया तथा क्षेत्रवासियों को ज्वलंत समस्याओं से भी अवगत करवाया। मांगीराज बायड़ ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी तथा राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा लागू जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने तथा भाजपा की रीति-नीति का जन-जन तक पूर्व से और अधिक सक्रिय होकर प्रचार-प्रसार करने का विश्वास दिलाया
