श्रीगंगानगर 10 अप्रैल।विशेष योग्यजन के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय
स्पेशल ओलंपिक में राजस्थान की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीगंगानगर
के सुगम शर्मा का रोटरी क्लब श्रीगंगानगर रजवाड़ा द्वारा सम्मान किया
गया।श्रीगंगानगर निवासी हरीश शर्मा के पुत्र सुगम ने स्पेशल ओलंपिक की दो
प्रतिस्पर्धाओं 100 मीटर तथा 300 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर अपना,
अपने शहर और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। रोटरी क्लब श्रीगंगानगर
रजवाड़ा के अध्यक्ष बंशीधर जिंदल, सचिव राजेश कंसल, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर
सदस्य राजेंद्र गुप्ता तथा हीरालाल बंसल आदि ने सुगण शर्मा को इस उपलब्धि
के लिए सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सुगम और उसके
परिवारजनों को बधाई दी।
