श्रीगंगानगर: 10 अप्रैल 2023, भीमराव अंबेडकर मंच द्वारा आने वाली 14 अप्रैल को अंबेडकर चौक, नेहरा नगर, श्रीगंगानगर मे हर वर्ष की भांति इस बार भी अम्बेडकर जयंती मनाई जाएगी। बाबा साहब की जयंती के शुभ अवसर पर भीमराव अम्बेडकर मंच के द्वारा ग्राम पंचायत 5 ई छोटी के शिक्षा के क्षेत्र मे प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तथा प्रतिभावान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियो को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संजय मूंदड़ा रहेगे तथा भारतीय जनता पार्टी सांसद निहालचंद मेघवाल भी विशेष रूप से कार्यक्रम में पधार रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन में भवन निर्माण, संबंधित भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष ताराचंद माहर का विशेष सहयोग रहा है। अंबेडकर मंच के अध्यक्ष विनोद कुमार पटवा ने बताया कि जो प्रतिभागी उक्त योग्यता रखते है, वे ताराचंद माहर मो.नं. 9602865103 तथा दीपक पटवा मो.नं. 9352246884 नंबरों पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कार्यक्रम का सफल आयोजन हो, के संबंध में सरपंच सुरेश मेघवाल, वार्ड नंबर 5 पंच सीता ओझा, पूर्व सरपंच संगीता सिंगाठिया व विनोद कुमार पटवा अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर मंच के कुशल नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है, जिनमें प्रमुख रूप से मोहन नेहरा महामंत्री भवन निर्माण संबंधित भारतीय मजदूर संघ, भाजपा अटल मंडल उपाध्यक्ष दीपक पटवा, दिलबाग सिंह, सही राम नायक, हंसराज नायक, भाजपा नेत्री अनिका अरोड़ा, पत्रकार पिंकी जिंदल, समाजसेवी सन्नी हांडा, रणजीत रावत, लक्ष्मण झटवाल, राजेश गुप्ता, बद्री शर्मा, सर्वजीत सिंह, शिवकुमार, दीनदयाल, जेपी रंगा, महेन्द्र बंसल, सीएलजी मेंबर लक्ष्मी बंसल, स्वाति देवरथ सहित नेहरा नगर निवासी कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं।
