प्रधानमंत्री मोदी कल राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

0 minutes, 0 seconds Read

प्रधानमंत्री मोदी कल राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे


अलवर में सांसद बालकनाथ ट्रेन को झंडी दिखाएंगे
अलवर 10 अप्रैल:प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार उद्घाटन स्पेशल ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में ठहराव के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इसी रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी।
अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह आदि सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। कनेक्टिविटी के विस्तार से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार अलवर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सांसद बाबा बालकनाथ ट्रेन को झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *