पाकिस्तान से आई नशे की बड़ी खेप, जैसलमेर बॉर्डर में पकड़ी : 35 करोड़ रुपए कीमत की 9 किलो हेरोइन

0 minutes, 0 seconds Read

पाकिस्तान से आई नशे की बड़ी खेप, जैसलमेर बॉर्डर में पकड़ी : 35 करोड़ रुपए कीमत की 9 किलो हेरोइन

जयपुर। सीआईडी क्राइम ब्रांच राजस्थान की टीम ने रविवार को पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर में बॉर्डर पार से आई 9 किलो हेरोइन बरामद कर एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी जब्त की है। इस उच्च क्वालिटी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 करोड़ रुपए है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में सूरतगढ़ निवासी अमर लाल भादू और सुथार मंडी रोड निवासी रामचंद्र बिश्नोई तथा थाना कोतवाली में बटोड़ा निवासी जोगेंद्र सिंह व म्याजलार निवासी तस्कर माधव सिंह को गिरफ्तार किया है। शनिवार को उपमहानिरीक्षक पुलिस अपराध डॉ राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में जैसलमेर जिले के थाना मोहनगढ़ और कोतवाली इलाके में दो अलग-अलग कार्रवाई एएसपी नरोत्तम वर्मा व इंस्पेक्टर राम सिंह के नेतृत्व में की गई है।
मिश्रा ने बताया कि पिछले 1 महीने से सीआईडी जयपुर की टीम नजर रखे हुए थी। मुखबिर से मिली सूचना पर एएसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में इंस्पेक्टर राम सिंह और हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा को आसूचना संकलन के लिए जैसलमेर भेजा गया था। डीआईजी राहुल प्रकाश मुख्यालय से मॉनिटरिंग कर रहे थे। आसूचना में टीम को पता चला कि जैसलमेर के रास्ते बॉर्डर पार से हेरोइन की डिलीवरी प्राप्त कर स्थानीय तस्करों द्वारा राजस्थान के अन्य जिलों और पंजाब, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली तक इसकी सप्लाई की जा रही है।
अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि इस आसूचना को पुख्ता करने के लिए एएसआई शैलेंद्र शर्मा, कॉन्स्टेबल नरेश, देवेंद्र और चालक विश्राम को भेजा गया था। सूचना पुख्ता होने पर शनिवार को मुख्यालय से टीमें गठित कर जैसलमेर भेजी गई। जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में अमरलाल भादू और रामचंद्र विश्नोई के पास से 500-500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके संबंध में थाना मोहनगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया।
एमएन ने बताया कि इनसे पूछताछ के बाद जैसलमेर में ही कोतवाली थाना इलाके से जोगेंद्र सिंह को उसके घर से 8 किलोग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया। जोगेंद्र सिंह की सूचना पर हेरोइन तस्कर माधों सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *