विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर से 127 जने हुए लाभान्वित

0 minutes, 0 seconds Read


श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2023: जैन इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एवं फार्मेसी तथा एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशक अंकित जैन ने बताया कि उस्मानखेड़़ा स्थित जैन हॉस्पीटल में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में डॉ. अभिषेक मय्यर (डीएम न्यूरोलॉजी) तथा डॉ. ले. कर्नल राजीव कुमार (जनरल फिजिशियन सर्जन, सीनियर मेडिकल ऑफिसर-आर्मी) ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में आने वाले व्यक्तियों की मानसिक, हृदय सम्बन्धी, सांस सम्बन्धी तथा महिलाओं की विभिन्न बीमारियों की नि:शुल्क जाँच की गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। इसके साथ-साथ दवाईयां एवं रक्त जाँच परीक्षण भी रियायती दरों पर किए गए। इस शिविर को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला तथा 127 जने लाभान्वित हुए।
अंकित जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्थान चेयरमैन राजेन्द्र जैन, सचिव राहुल जैन, प्राचार्य गुरमीत मल्होत्रा, कमल किशोर, एकता मंच से राजकुमार जैन, प्रीतपाल तंवर, मास्टर बृजलाल, अश्विनी माहर, कालूराम, इंद्राज गेदर, श्री राम, मोहन लाल सहित लॉयन्स क्लब के जोन चेयरमैन योगेश लीला व रिटायर्ड एसपी तेजाराम माहर सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद रहे तथा उन्होंने इस प्रकार के आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए साधुवाद दिया।
आमजन के उत्साह को देखते हुए प्रबंध निदेशक ने जानकारी दी कि क्षेत्रवासियों की माँग पर जैन हॉस्पीटल में आर्मी के हॉस्पीटल से सेवानिवृत्त डॉ. ले. कर्नल राजीव कुमार (जनरल फिजिशियन सर्जन, सीनियर मेडिकल ऑफिसर-आर्मी) की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध रहेंगी तथा रक्त जाँच चैरिटेबल रेट पर की जाएगी। सफल आयोजन के लिए चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में नर्सिंग स्टाफ इंसाफ, रेखा, हरमन, राजेश, श्रवण आदि का भी विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जैन इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एवं फार्मेसी स्टाफ तथा एकता मंच सदस्यों सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *