अग्र सेवा समिति परिवार द्वारा ‘गौमाता सेवार्थ प्रकल्प’ के तहत गौ सेवा की गई

0 minutes, 0 seconds Read

– गौवंश को 22 हरे चारे की सवामणी खिलाई गई
श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2023: अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति द्वारा सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी महाराज की प्रेरणा से ‘गौमाता सेवार्थ प्रकल्प’ के तहत गौ सेवा का सिलसिला निरन्तर जारी है। इसी कड़़ी में अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति द्वारा सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में गौवंश को 22 हरे चारे की सवामणी खिलाई गई। श्वेता बंसल के अनुसार श्रीमती तरणजीत कौर द्वारा स्व. स. जगजीत सिंह की स्मृति में 11 सवामणी की गई तथा समाजसेवी संजय जग्गा द्वारा भी 11 सवामणी का सहयोग किया गया। समिति परिवार अध्यक्ष किशन खारीवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक मनीष बाजोरिया, योगेश मंगल, गौरव गुप्ता, श्वेता बंसल व राकेश सिंगला थे। गौमाता सेवार्थ प्रकल्प के सफल आयोजन में अध्यक्ष किशन खारीवाल, मनीष बाजोरिया, रमेश बंसल, पवन गर्ग, योगेश मंगल, राकेश सिंगला, तरूण सिंगल, घनश्याम बंसल, लक्ष्मी बंसल, सत्या बंसल, श्वेता बंसल, सरिता गुप्ता, नेहा गर्ग, सुनीता रानी सिंगल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। समिति परिवार अध्यक्ष किशन खारीवाल के गौमाता सेवार्थ प्रकल्प में दिए जा रहे योगदान के लिए सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि गौमाता सेवार्थ प्रकल्प के तहत सवामणी लगाने का सिलसिला निरन्तर जारी रहेगा। सवामणी लगाने के लिए गौभक्त मोबाईल नं. 94133-76500 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अग्र सेवा समिति परिवार पदाधिकारी, सदस्य एवं गौभक्त उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *