श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीगंगानगर 10 अप्रैल: श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवनके संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा आज रविवार को 530वां लंगर लगाया गया। लंगर मे मीठी लस्सी व पुलाव के प्रसाद का वितरण किया गया।
समिति द्वारा सेवाएं श्री गुरु अर्जुन दास, चानन राम छाबड़ा, हुक्मी देवी, संगठन मंत्री सतपाल कोर, अनुज मल्होत्रा,समीर भटेजा, नरेश अग्रवाल, आशा रानी, एमडी सतीश, राजरानी, दिया, खुशी, निशा, अभिषेक निर्वाण, सुमन, साहिल, देवेंद्र, संजू, नरेश पण्डित व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई। सभी ने तन मन से सेवा दी।
श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा जीवन में आने वाली मुसीबतों के बारे में कहा गया कि मुसीबतें रूई से भरे थैले की तरह होती हैं; देखते रहोगे तो बहुत भारी दिखेगी और उठा लोगे तो एकदम हल्की हो जाएंगी। हमें अपने जीवन में आने वाली हर मुसिबतों को सामने डटकर करना चाहिए उसे घबराना कभी भी नहीं चाहिए। तभी अपने जीवन को सरल और सहज बना सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *