राउप्रावि लखूवाली में  भामाशाह चमकौर सिंह गिल ने विद्यार्थियों को मीठे व्यंजन का कराया भोजन

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा:वार्ड 2 के राउप्रावि लखूवाली में सोमवार को भामाशाह चमकौर सिंह गिल ने समस्त विद्यार्थियों को मीठे व्यंजन का भोजन कराया।प्रधानाचार्य उपेन्द्र कुमार ने बताया कि सरदार चमकौर सिंह ने विद्यार्थियों के लिए मुहिम शुरू करते हुए घर में होने वाले विशेष अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को भी शामिल कर उनका भी मुंह मीठा करवाने का निर्णय लिया है। इस मुहिम से आसपास के अन्य वार्ड वासी भी शामिल होकर बच्चों की भी प्रत्येक खुशी में शिरकत करवाएंगे।अध्यापक इन्द्रजीत सहू ने बताया कि पूर्व में भी गिल परिवार का विकास में सहयोग रहता है।इनके द्वारा पूर्व में गत वर्ष अपनी माता जी की याद में पंखे लगवाए और विद्यालय परिसर में भर्ती ओर भूमि समतलीकरण का कार्य भी करवाया था।विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह चमकौर सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर अध्यापक पृथ्वीराज गोदारा,इंटर्नशिप अध्यापक अध्यापिका रामनारायण,परविंदर सरां,संदीप सिंह,मनीष मीणा,बबलू अंकुश,सिमरन,चेतना रानी,संदीप कौर,पूनम रानी, संध्या, वनीता,शर्मिला आदि मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *