जयपुर द्वितीय। 10 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए कोविड-19 प्रबंधन तैयारी हेतु सोमवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 प्रबंधन तैयारी हेतु उपलब्ध बैड, एम्बुलेंस उपकरण, दवाएं एवं मैन पावर का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों तथा जीवन रक्षक उपकरणों मॉकड्रिल कर उनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित की गई। मंगलवार 11 अप्रैल को भी चिकित्सा संस्थानों में मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी।