दिल्लीक्षेत्रमेंरेलपरियोजनाओंकोलेकररेलमंत्रीऔरएलजीमेंबैठकसरायरोहिल्लाऔरतिलकब्रिजट्रेनकेटर्मिनलमेंहोसकताहैबदलाव

0 minutes, 0 seconds Read

दिल्ली क्षेत्र में रेल परियोजनाओं को लेकर रेल मंत्री और एलजी में बैठक
सराय रोहिल्ला और तिलकब्रिज ट्रेन के टर्मिनल में हो सकता है बदलाव
श्रीगंगानगर, 21 मार्च:रेलवे द्वारा दिल्ली क्षेत्र में भविष्य में बड़े बदलाव होने जा रहे है।इसे लेकर रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव व दिल्ली के उप राज्यपाल के मध्य विगत दिनों विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा हुई। जिन प्रमुख परियोजनाओं पर कार्य किया जाना है उनमें होलम्बी कलां में विश्व स्तरीय फ्रेट टर्मिनल का विकास,शकूरबस्ती में कोचिंग टर्मिनल,दया बस्ती में ग्रेड सेपरेटर,बिजवासन में फ्रेट एवं कोचिंग टर्मिनल का विकास,आनंद विहार और तिलक ब्रिज के बीच तीसरी एवं चैथी लाइन।इनके अलावा, रेलवे दिल्ली क्षेत्र में निम्नलिखित स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा हैः
नई दिल्ली स्टेशन: रेलवे द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है ताकि रेल यात्रियों की भीड़ को कम करने के साथ-साथ अधिक से अधिक यात्रियों को संभाला जा सके।समीक्षा बैठक के दौरान सफदरजंग, दिल्ली कैंट और बिजवासन स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
इसके अलावा बैठक में प्रथम स्वीकृति, भूमि सौंपने जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की ओर से दिए गए सुझावों पर सहमति बनी।
सबसे अहम मुद्दा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का विषय रहा। बैठक में सुझाव दिये गये कि रेलवे को माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कार्य करना चाहिए और ट्रेन परिचालन में गतिशीलता के विषय एवं सुरक्षा को प्रभावित वाले कारणों का ब्योरा देते हुए माननीय न्यायालय से संपर्क करना चाहिए।
बॉक्स
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के री डिवेलपमेंट के अंतर्गत दिल्ली व दिल्ली के विभिन्न उप नगरीय स्टेशन तक जाने वाली अनेक ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव संभव है।इसके अंतर्गत श्रीगंगानगर से तिलकब्रिज व सराय रोहिल्ला ट्रेन के टर्मिनल में भी बदलाव होने की संभावना है। बिजवासन या शकूर बस्ती सरायरोहिल्ला का नया टर्मिनल हो सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *