पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट ने मजदूर परिवार के बच्चों को बांटी बैग और स्टेशनरी

0 minutes, 0 seconds Read

श्री करणपुर (रघु शर्मा) वार्ड नं 5 व 10 में पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट ने दस मजदूर परिवार के बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी बांटी। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रामकरण पूनम प्रजापति और श्री करनपुर एंबेसडर सोनू प्रजापति ने बताया भोजाराम नायक के बच्चे स्कूल से पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उन्हे जागरूक कर फ़िर से स्कूल से जोड़कर निशुल्क शिक्षा अभियान के तहत स्कूल बैग और स्टेशनरी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष डॉ.इन्द्र  वर्मा धनूर, केसरीसिंहपुर कॉलेज प्रेजिडेंट रेखा वर्मा, थियेटर कलाकार सहीराम रेड आर्ट्स,मरुधरा क्लासेज हनुमानगढ़ के भूगोल विषय विशेषज्ञ विकास प्रजापत ने शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों को नियमित अध्ययन करने और सामाजिक कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया। सदस्यो को पगड़ी पहनाकर हेलमेट सेफ्टी शपथ पत्र देकर सम्मानित किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *