श्रीगंगानगर। नित्य लीलालीन श्री हनुमान प्रसाद पौदार ‘भाईजीÓ (आदि संपादक कल्याण) द्वारा रचित पद रत्नाकर के पदों का 3 दिवसीय कार्यक्रम पहली बार श्रीगंगानगर में आयोजित किया जा रहा है। राजकुमार जैन ने बताया कि 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होने इस कार्यक्रम में भाईजी द्वारा रचित पद रत्नाकर के पदों का देश के विभिन्न भागों से आये हुए प्रेमी अनुयायियों द्वारा पद गायन का कार्यक्रम रहेगा, जो करणपुर रोड़ स्थित 14 जैड माईनर में श्रीकेशव गौधाम में आयोजित होगा। कार्यक्रम का समय 15 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3 से सायं 6 बजे, 16 अप्रैल रविवार को प्रात: 10 से 12.30 बजे व दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक एवं 17 अप्रैल सोमवार को प्रात: 9.30 से 12.30 बजे का रहेगा।
