नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्म दिवस पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने के गांवो में किया जनसंपर्क
लक्ष्मणगढ़ 10 अप्रैल। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजपूत समाज के नेताओं ने एक दर्जन गांवों का दौरा कर युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक व प्रेरित किया।
राजपूत नेता बजरंग सिंह बलौदी, राजपूत समाज फतेहपुर के अध्यक्ष अमर सिंह दिनवा, जितेंद्र सिंह कारंगा, अरविंद सिंह खोटिया, भवानी सिंह दिनारपुरा,संदीप सिंह ढाकास, प्रताप सिंह नारी, जितेंद्र मांडेला,हुडेरा सरपंच दातार सिंह,आशुसिंह कारंगा, महावीर सिंह गौरास आदि ने ग्राम पंचायत,बिराणिया,रोसावा,कारंगा बडा,दातरू, बीबीपुर बडा, मांडेला, हिरणा आदि पंचायत मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर राठौड़ के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने का आव्हान किया।