श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2023: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम को लेकर दलित एक्शन कमेटी एवं आरक्षण मंच के संयुक्त तत्वाधान में इन्द्रा चौक के समीप जीनगर धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने भी भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व एक्सईएन कालूराम आसेरी ने की। इस बैठक में 14 अप्रैल, शुक्रवार को प्रात: 11.30 बजे संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती गोल बाजार स्थित डॉ. अम्बेडकर सर्किल पर भव्य रूप से हर्षोल्लासपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।
दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष पार्षद बंटी वाल्मीकि ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती पर विशाल कार्यक्रम डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर प्रात: 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा। आदि धर्म समाज भजन मण्डली द्वारा बाबा साहेब के प्रेरक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में सर्व समाज सहित शहर के गण्यमान्य नागरिक व बाबा साहेब के अनुयाई बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। चौक को भव्य रूप से सजाया जाएगा, रंग-बिरंगी लाईटें व फरियां लगाई जाएगी। बैठक के दौरान वक्ताओं ने जयंती कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त रखे।
इस अवसर पर बैठक में संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, स. मनिन्दर मान, दुलीचंद मेघवाल, पूर्व पार्षद राजेश निर्वाण, प्रेमचंद भाटिया, कुम्हार सभा के अध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी, राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आर्यन वर्मा, सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष महेन्द्र काली, पार्षद धर्मेन्द्र मौर्य, पार्षद जगदीश घोड़ेला, पार्षद अरविन्द जाटव, माणी चायल, दीपक चांवरिया, डुंगरराम इंदलिया, सोहन नायक, जीनगर सभा अध्यक्ष नंदू चौहान, वाल्मीकि सभा अध्यक्ष रामशरण कोचर, आशाराम डाबी, पूर्णचंद मौर्य, माणी चायल, संजय नायक, शरीफ खान, अम्बेडकर कुश्ती अखाड़ा संचालक शालू पहलवान, पूर्व पार्षद रवि चौहान, टीकमचंद भाटिया, प्रहलाद सोनी पार्षद, कमलेश मेघवाल, बिरजू द्राविड़, असगर खान, सुरेश कुमार लोट, रोहित शर्मा, सुनील सुरलिया, रामनिवास पिहाल, डॉ. दिनेश महरिया, देव वाल्मीकि, अरविन्द कुमार चौहान, श्रवण कुमार गोठवाल, बांकेलाल सौलंकी, अशोक सुमाली, जुगल डाबी, खेतपाल बारूपाल, सुनील सुरलिया सहित भारी संख्या में शहर के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
