पाकिस्तान में लोकल लेवल पर वेदर सिस्टम बना है। इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा।

0 minutes, 1 second Read

जयपुर। राजस्थान में दिन का पारा चढऩे के साथ ही गर्मी अब झुलसाने लगी है। बांसवाड़ा, जालोर, फलोदी में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। इस बीच, प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदलने के आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के आसपास दोपहर बाद बारिश हो सकती है। यहां एक लोकल लेवल पर वेदर सिस्टम बन रहा है। इससे बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज दिन में जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिलों के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है। कराची के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से पाकिस्तान में लोकल लेवल पर वेदर सिस्टम बना है। इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा।
बाड़मेर में देर रात आंधी, बारिश
बाड़मेर में सोमवार शाम को तेज हवा के साथ आंधी चली फिर देर रात बारिश हुई। सोमवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है। दरअसल, रेगिस्तान में बार-बार मौसम बदल रहा है। मार्च में अलग-अलग समय में 6 बार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इससे जिले भर में बारिश का दौर चला था। वहीं, अप्रैल के शुरुआती दिनों से तापमान बढऩे के साथ-साथ गर्मी का असर बढऩे लगा।
बांसवाड़ा में पारा 41 के पार
राजस्थान में गर्मी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। सोमवार को बांसवाड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसके अलावा जालोर में 40.4 और जोधपुर के फलोदी में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जैसलमेर, बाड़मेर और डूंगरपुर में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। जैसलमेर और बाड़मेर के कुछ इलाकों में कल देर शाम हल्की बूंदाबांदी हुई।
रातें भी होने लगीं गर्म
राजस्थान में दिन में बढ़ती गर्मी के बाद रात में भी अब गर्मी होने लगी है। बीकानेर, जालोर, फलोदी, बांसवाड़ा में रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। बांसवाड़ा में कल रात का मिनिमम टेम्प्रेचर 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर में भी कल रात में गर्मी का असर ज्यादा रहा और पारा 26.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
सीकर में तापमान में मामूली बढ़ोतरी, बादल छाए
सीकर में पिछले चार-पांच दिनों से शुष्क मौसम के बीच नमी के चलते मंगलवार को जिले के कई इलाकों में सुबह बादल छाए रहे। सीकर के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *