पीलीबंगा:आम आदमी पार्टी का सदस्य अभियान जारी सोमवार को आप कार्यकर्ता दुनीराम लूना के नेतृत्व में गांव किंकरालिया में चलाया गया। उपसरपंच सुरेंद्र गोस्वामी ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दुनीराम लूना ने पार्टी की रीती नीतियों को विस्तार से बताया और कहा कि जनता महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है और बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में आने के लिए तैयार है।तीसरा विकल्प राजस्थान में आ चुका है।आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से राजस्थान को निजात मिलेगी।आप पार्टी की सरकार राजस्थान में बनते ही सभी के लिए अच्छी शिक्षा,अच्छे अस्पताल बनाए जाएंगे। इस मौके पर सुरेंद्र गोस्वामी,उपसरपंच,नरसिंह लूना,कृष्ण कुमार जाट,धर्मपाल मेघवाल,हरिसिंह लूना,राजाराम लूना, पप्पू राम लुणा,दुलाराम और राकेश लूना,घड़सीराम सिहाग,धनराज सिंह,मोमन राम सिहाग,राम कुमार सिहाग,बलराम सिहाग,दशरथ सिहाग आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
