डींगवाला/पीलीबंगा:पंचायत मुख्यालय के नजदीक पीलीबंगा सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर स्थित अमरपुरा रेलवे फाटक के नजदीक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए दो पुलिसकर्मियों को नियुक्त करने की मांग की है।सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय राजीव गांधी ब्रिगेड के जिला सचिव मिट्ठू सिंह सिद्दू और जागरूक नागरिक गोरखा राम नायक ने बताया कि अमरपुरा रेलवे फाटक के नजदीक गत काफी महीनो से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है और इस फोरलेन मार्ग पर हरियाणा,पंजाब,जम्मू दिल्ली सहित जयपुर,जोधपुर,बीकानेर,गुजरात के लिए रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है।मार्ग के वनवे होने व सड़क के बीचो बीच निर्मित हो रही निर्माणाधीन फ्लाईओवर की दीवारें दिखाई नहीं देने के कारण एवम जाम की स्थिति में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं,इसलिए ट्रैफिक को नियंत्रित करने एवं वाहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी इस स्थान लगाने की मांग की है। मिट्ठू सिंह ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा विगत 23 जनवरी को तत्कालीन एसडीएम एवं 13 मार्च को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की थी,जिस पर जिला कलेक्टर ने 22 मार्च को जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेशित किया था,लेकिन फाटक के नजदीक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों और अभी तक कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगने से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बड़ी दुर्घटना के अंदेशे को देखते हुए आसपास के वाशिंदों ने भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग उच्च अधिकारियों से की है।
