पीलीबंगा ब्लॉक के राउमावि गोलूवाला सिहागन का पीएम श्री योजना में चयनित होने पर जताई प्रसन्नता, विद्यालय की भौतिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए मिलेगी प्रोत्साहन राशि

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा: शिक्षा विभाग ब्लाक पीलीबंगा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलूवाला सिहागन का चयन पीएम श्री योजना में हुआ है। योजना अंतर्गत विद्यालय के भौतिक संसाधन एवं शैक्षणिक संसाधन के लिए लगभग 2 करोड रुपए के विकास कार्य विद्यालय में होंगे।योजना के तहत आगामी 5 वर्षों में समानुपात राशि से योजना के मापदंड अनुसार विद्यालय की सुविधाओं के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे।एसीबीईओ पूर्ण राम देव और रजनीश गोदारा ने बताया कि स्मार्ट कक्षाओं और बेहतर बुनियादी ढांचे से लैस,पीएमश्री स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी) को पूरी तरह से प्रदर्शित करने और मॉडल स्कूलों की स्थापना करने के उद्देश्य पर आधारित इस योजना में शिक्षण और सीखने के तरीकों के मामले में अन्य शैक्षणिक संस्थानों को अपने नेतृत्व का पालन करना है।गोदारा ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद बड़ा कदम उठाया है जिसके तहत देशभर के 14500 स्कूलों को पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल सिहाग ने बताया कि वर्ष 2022- 23 से 2026 तक पांच वर्षों की अवधि के इस योजना प्रोजेक्ट में विद्यालयों द्वारा समान, समावेशी और आनंदमय स्कूल वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना रखा गया है,जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी जरूरतों और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं का ख्याल रखेगा और साथ ही उन्हें अपनी स्वयं की सीखने की प्रक्रिया में भी भागीदार बनाएगा।वही पीएम श्री के अंतर्गत चयनित स्कूल अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य स्कूलों को भी मेंटरशिप प्रदान करके उनका नेतृत्व भी करेंगे। पीलीबंगा ब्लॉक के इस विद्यालय का योजना के लिए चयन होने पर शिक्षकों,एसएमसी सदस्यों एवं सीबीईओ कार्यालय स्टाफ ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *