बीमा फसल राशि व किसानों के केसीसी के खातों में गड़बड़ी के विरोध में अभी आईसीआईसीआई बैंक के बाहर किसानों का धरना 

0 minutes, 0 seconds Read

आज जनता मोर्चा नेता ओम राजपुरोहित के नेतृत्व में आईसीआईसीआई बैंक के बाद किसानों के फसल बीमा की राशि किसान क्रेडिट कार्ड के खातों में गड़बड़ी के विरोध में सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया

ओम राजपुरोहित ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर द्वारा किसानों के साथ बैंक में दुर्व्यवहार किया जाता है तथा किसानों के खाते में फसल बीमा राशि काटने के बाद भी जब फसल बीमा देने की बारी आती है तो फसल बीमा की राशि रिफंड कर दी जाती है और किसान फसल बीमा से वंचित रह जाता है इसके साथ-साथ ही बिना बताए किसान के बैंकों में ब्याज दर बढ़ाकर किसानों से अप्रत्यक्ष रूप से बिना बताए राशि खातों में काट ली जाती है तथा फाइल रेवेन्यू करने के नाम पर भी किसानों से 25 हजार रु तक की राशि काट ली जाती है इसके साथ ही 8 सूत्री मांग पत्र को लेकर  विरोध में किसानों ने लगभग 4 घंटे बैंक के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया

किसान नेता राकेश बिश्नोई ने संबोधन में कहा कि हम सब मिलकर आईसीआईसीआई बैंक से प्रत्येक किसान को पैसा वापस लिया जाएगा इंटक के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने संबोधन में सभी 8 सूत्री मांग पत्र को विस्तार से पढ़कर सुनाया तथा आईसीआईसीआई बैंक की लूट के संबंध में सभी को अवगत कराया।

 किसान नेता मोहन पूनिया ने भी किसानों के समर्थन में आकर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों को लताड़ लगाई

4 घंटे बाद बैंक प्रशासन के साथ किसान नेताओं की वार्ता हुई जिसमें 8 सूत्री मांग पत्र पर सहमति जताते हुए बैंक द्वारा सभी किसानों के खातों का अकाउंट नंबर उपलब्ध कराते ही 7 दिन में समाधान करवाने का आश्वासन दिया वार्ता में आईसीआईसीआई बैंक रीजनल हेड श्री भलिंदर सिंह जी, बैंक मैनेजर नवीन बजाज

क्रांतिकारी नेता महावीर भोजक, कामरेड मदन ओझा, सहदेव जोशी, मगनाथ,पूर्व सरपंच विष्णु कड़ेला, पूर्व उपसरपंच मोहन स्वामी, उप सरपंच प्रतिनिधि बगु खान, पूर्व डायरेक्टर बलवीर, ओमप्रकाश गोदारा,तेजाराम व अन्य उपस्थित थे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *