श्रीगंगानगर। भारत विकास परिषद महिला प्रगति शाखा का शपथ ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आजाद गार्डन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रांतीय महासचिव इंजी. विश्व बंधु गुप्ता जी ने अध्यक्ष मंजू गर्ग, सचिव मीना झूंथरा,कोषाध्यक्ष कमलेश आजाद को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में विभिन्न रोचक गेम, समय पाबंदी पुरस्कार, लकी ड्रा एवं प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई साथ ही अध्यक्ष मंजू गर्ग के जन्मदिन के उपलक्ष में शाखा सदस्यों द्वारा केक कटवा कर उत्साह पूर्वक जन्मदिन मनाया गया। सभी सदस्यों ने सभी के सहयोग से आगामी वर्ष में पहले से भी अधिक सामाजिक कार्यों मे भागीदारी निभाने का संकल्प लिया और कहा कि आने वाले साल में और भी अधिक सेवा कार्य होते रहेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष मंजू गर्ग ,सचिव मीना झूंथरा,कोषाध्यक्ष कमलेश आजाद,वीणा जैन, चेतना गुप्ता, संतोष लड्ढा,रेखा गर्ग, गीता मल्होत्रा,माया गर्ग, वीनू बंसल, संगीता झूंथरा,अनीता अग्रवाल,गंगा गुहानी, प्रवीण नागपाल, सुनीता आचार्य, नीलम गुप्ता,बिंदु अग्रवाल, आस्था आजाद आदि का सहयोग रहा। शाखा द्वारा सभी सदस्यों को गत वर्ष किए गए सेवा कार्य में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया। मंच संचालन वीणा जैन द्वारा किया गया।
