बींझबायला- सुरेंद्र- लक्ष्मी के (दोयते),भागीरथ (सेवानिवृत्त व्याख्याता अंग्रेजी)- रामेश्वरी, बसीर के (पोत्र),अजय-तारावती के (सुपुत्र)अमित – ममता,सुरेंद्र (एयरफोर्स)-मोनिका(भतीजे), ओर निखिल के भाई सौरव बशीर, निवासी बशीर ने मात्र 22 वर्ष की उम्र में ही प्रथम प्रयास एक साथ तीनों बैंक कर्मचारी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पी ओ, एसबीआई में क्लर्क और बैंक ऑफ इंडिया में भी क्लर्क के पद पर चयन करवाकर बशीर परिवार और गांव का नाम रोशन किया है गौरव बशीर ने अहम योग्यताएं व श्रेया अपने दादा भागीरथ सेवानिवृत्त व्याख्याता (अंग्रेजी) को दिया जिन्होंने अंग्रेजी बोलने, लिखने में महारत हासिल की सौरव ने चौथी एसबीआई में पीओ की परीक्षा भी पास कर ली है इसके इतनी सुंदर सफलता पर बीझबायला,सहजीपुरा व पवार व बशीर परिवार के साथ अन्य रिश्तेदारों व दोस्तों में खुशी की लहर है
