जिला कारागृह में जादू का प्रदर्शन

0 minutes, 0 seconds Read

चूरु जितेश सोनी न्यूज। भारत सरकार के न्यूक्लियर पावर परमाणु ऊर्जा विभाग के सेवानिवृत्त उप महाप्रबन्धक एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी आर.पी. राजू ने जिला कारागृह में बन्दियों के समक्ष सूत की रंगीन डोरियों, कागज के टुकड़ों, मोतियों की मालाओं, रबड़ के छल्लों और नकली सिगरेट से अनेक हैरतंगेज जादूई करतबों का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन करवाया। उन्होंने डोरी के तीन रंगीन घेरों को पहले अलग अलग दिखाया, फिर एक कर दिया। इसी प्रकार जब उन्होंने रस्सी को कैंची से काटकर उसके टुकड़े करने के बाद उसी रस्सी को एक करके दिखाया तो यह देखकर बन्दी अचम्भित रह गये। उन्होंने अपने जादू दिखाकरं देश से प्रेम करने, मिलजुल कर रहने, छोटे बड़े का भेदभाव न करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी स्वरचित कविताएं सुनाकर कुसंगत व नशावृत्ति से दूर रहने की बात कही। उन्होंने बन्दियों को फुर्सत में अच्छी पुस्तकें पढ़ने, पेड़-पौधों की सेवा करने एवं मेडिटेशन करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला कारागृह के जेलर कैलाशसिंह शेखावत एवं शिक्षाविद ओमप्रकाश तँवर ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर एड. तन्मय अजमेरा, नर्सिंग ऑफिसर बाबूलाल मीणा, मुख्य प्रहरी सुरेशकुमार, धनराज, नरेशकुमार कस्वां, आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आर.पी. राजू सेवानिवृत्ति के पश्चात् महाराष्ट्र के सी.आई.डी. पुलिस विभाग में ओ.एस.डी. के पद पर भी रहे हैं। वे समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं एवं कारागृहों में जाकर युवाओं को मोटीवेशनल उद्बोधन देकर उनका मार्गदर्शन करते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *