– रंग-गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया
श्रीगंगानगर, 11 अप्रैल 2023: आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर आज श्रीगंगानगर में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार जश्न मनाया गया। जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल के नेतृत्व में गगन पथ स्थित एक पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वीना चौहान, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जाखड़, जिला सचिव अमित कारगवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश गर्ग, श्यामसुंदर अरोड़ा, स. बी.एस. राणा, कार्यालय प्रभारी सुनील छीनवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। श्रीगंगानगर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हेतराम छींपा ने कुशल मंच संचालन किया।
कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सादुलशहर विधानसभा के पन्नीवाली गांव से साहबराम सिहाग, श्रीगंगानगर विधानसभा से समाजसेवी सोनू खरबंदा, नारायण सिंह, बाला सिंह राय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नए सदस्यों को को आम आदमी पार्टी का पटका पहनाकर ससम्मान पार्टी में शामिल करवाया। इस अवसर पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे
