श्रीकरणपुर (रघु शर्मा) भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव भगवान मेघवाल के नेतृत्व में गांव नग्गी में महान विचारक समाज सुधारक लेखक एवं सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उनको कोटि कोटि नमन किया गया। इस मौके पर दीपप्रज्वलित कर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस पर महात्मा ज्योतिबा फुले जी की शिक्षा परवह, उनके समाज के अंदर किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर चिमनलाल, पूर्ण, रामपंकज कुमार जोगपाल, नवरंग लाल, रामलाल, प्रवीण जोगपाल, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, कपिल देव, अभिषेक नायक, अंकित कुमार, मनीष, हिमांशु व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
