पीलीबंगा:महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मंगलवार को नई धान मंडी में मनाई गई।मुख्य वक्ता बनवारी लाल दईया ने उनके सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इन्होने दलितों व महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये और महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज की स्थापना करते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए शिक्षा प्रदान किये जाने की मुखालफत की।फुले भारतीय समाज में प्रचलित जाति व्यवस्था के घोर विरोधी थे और समाज के जाति आधारित विभाजन का उन्होंने सदैव विरोध किया। हुकमा राम सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के साहित्य दर्शन एवं उनके द्वारा लिखी गयी प्रमुख पुस्तक गुलामगिरी और क्षत्रपति शिवाजी,अछूतों की कैफियत आदि की कुछ लाइनें पढ़ कर सुनाई।किसान इस अवसर पर प्यारेलाल मावर,हुकमा राम सैनी,जुगल किशोर सैनी,बनवारीलाल सैनी,सतपाल सैनी,हरिराम सैनी,मुरारी लाल सैनी,कृष्ण लाल सैनी,दलीप कुमार सारसर,सोनू कुमार सिंगला, मोनू कुमार मावर आदि मौजूद रहे।
