भाजपा शहर बीकानेर नववर्ष महोत्सव विभिन्न स्थानों पर तिलक व स्वागत

0 minutes, 0 seconds Read

22 मार्च 2023

भाजपा शहर बीकानेर नववर्ष महोत्सव विभिन्न स्थानों पर तिलक स्वागत


बीकानेर भारतीय नववर्श के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर की ओर से श्री सादुल सिंह सर्किल पर आमजन को तिलक व प्रसाद खिला कर नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य ने कहा कि बीकानेरवासियों को इस विक्रम संवत 2080 की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं ये वर्ष सभी के जीवन में बहुत अधिक खुशियां और प्रकाश लाए, सभी अपने अपने क्षेत्रों में उन्नति करे, सभी के जीवन में उमंग रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर पुनः सभी बीकानेरवासियों का बहुत-बहुत स्वागत और अभिनंदन करती है।

भाजपा षहर जिला बीकानेर द्रारा आमजन का तिलक लगाकर मिश्री व काली मिर्च से मुंह मीठा किया गया इस अवसर पर गोकुल जोशी, नरेश नायक, अरुण जैन, कौशल शर्मा, मधुरिमा सिंह, भारती अरोडा, मो. रमजान अब्बासी, विजय कुमार उपाध्याय, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, नरसिंह सेवग, अनिल हर्ष, श्यामसुंदर चैधरी, राजाराम सिंगड़, सोहनलाल चांवरिया, हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, सांगी लाल गहलोत, राहुल पारीक, हुलास भाटी घनश्याम लोहिया,छतर सिंह, मदन सियाग, सुधीर केवलिया, ओम तंवर,इन्द्र चंद ओझा, ष्याम सिंह हांडला,मुकेष रावत, सुशील आचार्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा पुरानाशहर मण्डल ने तिलक व स्वागत
नववर्ष के शुभ अवसर पर मोहता चैक में पुराना शहर मंडल द्वारा आमजन का तिलक लगाकर मिश्री व तुलसी से मुंह मीठा किया गया इस अवसर कमल आचार्य, गोकुल जोशी, अनिल हर्ष, मनोज पुरोहित, कैलाश जोशी, जुगल व्यास, कवि अचार्य, मुकेश आचार्य, जय नारायण व्यास काफी संख्या में कार्यकर्ता ने स्वागत अभिनन्दन किया।

भाजपा गोपैश्वर मण्डल ने तिलक व स्वागत
भाजपा गोपैश्वर मंडल परिवार के सदस्यों ने हिन्दू नव वर्ष पर कुम्हारो की मोड़ गंगाशहर रोड़ पर राहगीरों के तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष चन्द्र गहलोत किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयदयाल गोदारा मंडल महामंत्री प्रेम गहलोत महेश कुमावत पार्षद प्रत्याशी मनोज कुमार शक्ति केन्द्र संयोजक बलवीर बाना विष्णु आचार्य त्रिलोक लखेसर आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

महिला मोर्चा ने नववर्ष पर शोभायात्रा निकाली

नववर्ष के शुभ अवसर पर गंगाशहर मेंन बाजार भीनासर मेन बाजार महावीर चैक चोरड़िया चैक काफी जगहों पर गंगा शहर मंडल द्रारा आमजन का तिलक लगाकर मिश्री व तुलसी से मुंह मीठा किया गया इस अवसर पर विभाग संघ चालक टेकचंद जी बरडिया, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, सुमन छाजेड़, सरिता नाहटा, विमला डुकवाल, मानमल सोनी, मघाराम नाई, कैलाश सोनी, दिलीप कातेला, काफी संख्या में कार्यकर्ता ने स्वागत अभिनन्दन किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *