बोलेरो और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर,बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,एक अन्य घायल
छतरगढ़ पुलिस थाने क्षेत्र में बाइक और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई।जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना ग्रमीणों से मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छतरगढ़ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।साथ ही मामले की जांच में जुट गई।जबकि घायल व्यक्ति को बीकानेर रेफर किया गया है।पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट आधार पर मामला पुलिस थाने में दर्ज कर बोलेरो गाड़ी व चालक की तलाशी में लग गई है।थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि छतरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बरजू निवासी सलमान खां पुत्र गनीखां व सिराजूदीन खां पुत्र अजीज खां बाइक लेकर सतासर सतासर-बीकानेर सड़क मार्ग पर बरजू तिराहे पास खड़े थे। जैसे ही बाइक लेकर रवाना हुए तो छतरगढ़ तरह से तेज तेजी से आ रही बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी।जिसमें बाइक सवार सलमान खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा सिराजूदीन खां गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको बीकानेर ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।इस दौरान सड़क पर खड़े ग्रामीणों ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी बाइक को टक्कर मार कर बीकानेर तरह गई है।इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ही मृतक के चाचा सफी खां को इस घटना बारे में फोन द्वारा जानकारी दी। पुलिस ने मृतक युवक का सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाने बाद लाश को अपने परिजनों को सौंप दी।
पांच दिनों में मोटरसाइकिल व गाड़ी का दूसरा हादसा
पुलिस थाने क्षेत्र में मोटरसाइकिल की गाड़ी से टक्कर में सड़क हादसे में पिछले पांच दिनों में यह दूसरा हादसा है। इससे पहले संसारदेसर क्षेत्र में भी मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो चुकी है।गौरतलब है कि छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवक मोटरसाइकिल के सड़क हादसे में गत एक वर्ष में करीब 15-20 हादसे घटित हो चुकें है। इस दौरान दर्जन भर नोजवान अपनी जान गवा चुके हैं।इसमें अधिकतर युवक बीना हेलमेट पहन बाइक की सवारी करते हुए मौत के मुंह में जा चुके हैं।
जागरुकता की आवश्यकता
पुलिस थाने क्षेत्र में आए दिन हो रही मोटरसाइकिल साथ सड़क हादसे को लेकर पुलिस को सख्त कार्यवाही करते हुए बीना हेलमेट पहन एवं बिना लाइसेंस वाले खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए व युवक को इसके लिए समझाइश करते हुए उनमें जागरुकता लानी चाहिए। ताकि युवाओं को लापरवाही बरतने से बचाया जा सकें।
नन्दराम जाखड़ अध्यक्ष व्यापार मंडल छतरगढ़
