आकाशीय बिजली गिरी,एसएचओ व पत्नी बाल बाल बचें
छतरगढ़ कस्बे में बुधवार अलसुबह आकाशीय बिजली गिरने से छतरगढ़ पुलिस थाना एसएचओ व उनकी पत्नी इस हादसे में बाल बाल बच गए।गनीमत रही कि उस समय एसएचओ जय कुमार भादू व उनकी पत्नी साथ सरकारी निवास अन्दर आगे के भाग में बने कमरे में पूजापाठ कर रहे हैं।जबकि बिजली पीछे के भाग पास एक पेड़ पर गिरी।जिससे सरकारी आवास का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।गौरतलब है कि कस्बे में बुधवार अलसुबह करीब सवा पांच बजे रिमझिम बारिश दौरान आसमान पर बिजली कड़कड़ाती रही थी।करीब सवा पांच बजे आकाश से एक कड़कड़ाती तेज चिंगारी एकाएक थानाधिकारी क्वाटर पास एक पेड़ पर बिजली आ गिरी।और पेड़ को जलाते हुए तेज कड़कती आवाज से पुनः बादलों में जा समा गई।बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली किसी जीव पर गिरी है।अक्सर पहले पेड़ पर बिजली तब ही गिरती है जब कोई जीव उसके आसपास रात्रि निवास करता हो।थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि जब आकाशीय बिजली सरकारी आवास पर गिरी इस समय सुबह रोजाना भ्रमण करते हैं।बुधवार को रिमझिम बारिश होने कारण स्नान कर पूजा पाठ में अपनी पत्नी साथ लग गए। इस हादसे दौरान एक बार अपनी पत्नी को गहरा आघात लगा। लेकिन थोड़ी देर बाद स्थित समान्य होने बाद दूबारा पूजा पाठ में लग गए।ज्ञात रहे कि भादू परिवार कालू लूणकरनसर काली माँ के प्ररम भक्त है।थानाधिकारी भादू काली माँ की दुआ दे रहे हैं।इस घटना की जानकारी सोसलमिडिया से मिलने पर क्षेत्र वासियों प्रबुद्ध नागरिकों ने दिनभर थानाधिकारी परिवार बारे में सकुशलता की जानकारी लेते हुए देखा गया।
