नेशनल कॉलेज बरवाला ने गांव पंघाल में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

0 minutes, 0 seconds Read

नेशनल कॉलेज बरवाला ने गांव पंघाल में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर


हिसार (राजेश सलूजा) : नैशनल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेदा एंड हॉस्पिटल, बरवाला के स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के तत्वावधान में गांव पंघाल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया| इस शिविर की अध्यक्षता स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग से डॉ. प्रीति ने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिवा राम प्रसाद के मार्गदर्शन में की| डॉ. प्रीति ने इस स्वास्थ्य शिविर में आए ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने, दवा की रोकथाम, व्यक्तिगत स्वच्छता का रखरखाव और आसपास के वातावरण को साफ रखने आदि के बारे में जागरुक किया| इस शिविर का गांव पंघाल समेत आस-पास के क्षेत्र से लगभग 80 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ उठाया| इस शिविर में सभी को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियाँ वितरित्त की गयी| स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग से योग शिक्षक पंकज कुमार एवं प्रशिक्षु आशीष, किरण बाला, अमीषा एवं मुकुल द्वारा शिविर में आए लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की रोग उपचार एवं निवारण और योगों एवं व्यायामों के बारे में विस्तार से बताया| इस शिविर में कॉलेज के बी.ए.एम.एस.अन्तिम वर्ष से गौतम, पुनर्वसु, गौरव, योगश, अनमोल, नेहा एवं साहिल छात्र-छात्राओं ने भी सहायता की| इस शिविर में छोटे बच्चों में कुपोषण, वृद्धों में गठिया रोग व नेत्र रोग आदि के रोगियों की भी जांच की गई| इस अवसर पर गांव के सरपंच एवं पंचों सहित नैशनल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेदा एंड हॉस्पिटल के अध्यापकगण, प्रशिक्षु एवं विद्यार्थी मौजूद रहे|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *