अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भीम शोभा यात्रा निकाली गई

0 minutes, 1 second Read


श्रीगंगानगर, 13 अप्रैल 2023: भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भीम शोभा यात्रा निकाली गई। दुपहिया व चौपहिया वाहनों द्वारा सुखाडिय़ा सर्किल से जिलाध्यक्ष सोहनलाल जनागल के नेतृत्व में निकाली गई भीम शोभा यात्रा शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए गोल बाजार स्थित अम्बेडकर चौक पहुंचकर सम्पन्न हुई। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने ‘जुल्मी जब-जब जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से, चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा जय भीम के नारों से’, ‘बाबा साहेब अमर रहे’ आदि जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। कार्यकर्ताओं का उत्साह व जोश देखते ही बन रहा था। बीरबल चौक, रेलवे स्टेशन रोड आदि स्थानों पर शहरवासियों व विभिन्न संगठनों ने हर्षोल्लासपूर्वक पुष्प वर्षा कर भीम शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष सोहनलाल जनागल ने बताया कि अम्बेडकर चौक पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने व समाज में शिक्षा की अलख जगाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सोहनलाल जनागल, नगर अध्यक्ष किशोरीलाल मेघवाल, तहसील अध्यक्ष जगसीर मेहरड़ा, उपाध्यक्ष विजय इन्दौरा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र मायल, पार्षद अरविन्द जाटव, विजय जोग, विष्णु मेघवाल, वार्ड अध्यक्ष जितेन्द्र मेघवाल, मनफूल सिला, रमेश लोचिया, सादुलशहर अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी, मंगत मेहरड़ा, एडवोकेट मदन गदरखेड़ा, सतपाल रॉयल, कुलदीप कड़वासरा, मनोज जाटव, रिंकू, हनुमान, सुरेश नागर, भूप तालणियां, काशीराम बरोड़, कमलेश कुमार, अर्श, जिशन सहित भारी संख्या में भीम आदमी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भीम शोभा यात्रा में शामिल होकर सफल बनाया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *