राज्य वित्त आयोग(षष्टम) योजना से 15 एलजीडब्ल्यू (सी) में होगा भवन का निर्माण*

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा:15 एलजीडब्ल्यू(सी) में निर्मित होने वाले अंबेडकर भवन की नीव शुक्रवार को प्रधान अमनदीप कौर ने रखी। राज्य वित्त आयोग(षष्टम) योजना के तहत लगभग दस लाख रुपए की लागत से  निर्मित होने वाले इस भवन का लाभ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी  को मिलेगा। प्रधान बरोड ने पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाते हुए आमजन से भी निर्माण कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधान अमनदीप कौर बरोड़,सुभाष भादू(सरपंच प्रतिनिधि),शिवरतन डेलू,
रजनीश थापन,कृष्ण सिंहमार,विकास सौलंकी,मनीष मेहरा,विनोद लोहरा,प्रेम सौलंकी,राजू सिंगर,हन्सराज मेहरड़ा,सुरेश कुमार,दुनीराम,जोगिंद्र कटवाल,बलवीर सिंह खीचड़ सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *