आगामी दिनों मे इमरजेन्सी अनुसार रक्त की आवश्यकता को देखते हुए रक्तदाताओं के रजिस्ट्रेशन भी करवाएंगे गए। 

0 minutes, 2 seconds Read

श्री गंगानगर

 उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों समिति उत्तराखंड विकास समिति के द्वारा 

“विखोती उत्सव” नाम से विशाल रक्तदान शिविर रविवार 14 अप्रैल को तहसील के सामने जवाहर नगर में स्थिति तपोवन ब्लड बैंक में लगाया यह शिविर प्रातः 11:30 बजे से शिविर प्रारंभ किया गया। 

जिसमे आगामी एमरजेन्सी और आवश्यकता के समय ब्लड मिलने की कठिनाई को देखते हुए आगामी तरिखो के लिए रक्त दाताओं का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। 

उत्तराखंड विकास समिति के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने बताया कि समिति के द्वारा शुक्रवार को किया गया रक्त दान शिविर पूर्णतया किसानों को समर्पित रहा समिति के द्वारा यह यह सम्मान अन्नदाता को दिया जा रहा है जो दिन रात मेहनत कर हमारे लिए फसलें बोते हैं उनका नया साल अच्छा रहे इसी कामना के साथ रखता शिविर आयोजित किया गया उत्तराखंड में बैसाखी को “विखोती” कहा जाता है इस शिविर में उत्तराखंड प्रवासियों के द्वारा हिस्सा लिया । 

अध्यक्ष सुमेश शर्मा, सदस्य रविंद्र सिंह रावत, रविंद्र सिंह बिष्ट ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। कैम्प मे ज्यादा जोर आगामी तारिखो के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर ब्लड बैंक द्वारा दिया गया।।

हौसला अफजाई के लिए यह रहे उपस्थित:-

समिति सदस्य हरि सिंह रावत, कमल किशोर  , एडवोकेट नरेंद्र सकलानी, रामपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, रविंद्र सिंह बिष्ट , नितिन सिंह, चाईल्ड हेल्प लाइन के समनव्यक त्रिलोक वर्मा सानिध्य में यह शिविर आयोजित किया गया। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *