पीलीबंगा: पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध करवाने के पुनीत कार्य में शुक्रवार को पर्यावरण प्रेमियों ने परिंडे बांधे।प्रेम गर्ग के नेतृत्व मे पक्षीयो को पानी का पानी उपलब्ध करवाने के लिए कस्बे में अलग अलग स्थानों पर लगभग 50 बर्तन बांधे गए है।पूर्व चेयरमेन गंगाराम चौहान ने कहा कि बेजुबान पशु पक्षियों के लिए ऐसे पुनीत कार्य करने वाले व्यक्तियों का जीवन सफल हो जाता है और इस भीषण गर्मी में पक्षियों को आसानी से दाना पानी उपलब्ध होने से वह भी छतों पर अपना आश्रय लगाते हैं इसलिए हम सबका दायित्व है कि रोजाना इनमें पानी और दाने की व्यवस्था करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर पार्षद श्रवण राजपुरोहित,पार्षद तोजेंद्र बनावत,पार्षद प्रतिनिधि बुधराम भाट,पार्षद राजू खींचड़,पार्षद प्रतिनिधि जीतेन्द्र डागला,चमकोर सिंह,प्रधान प्रतिनिधि बलविंद्र बरोड़, सोनू ओसवाल आदि मौजूद रहे।
