श्रीगंगानगर 14 अप्रैल : राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 1 पदमपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष राजाराम स्वामी ने की। सर्वप्रथम डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंति के अवसर पर उनके चित्र मा माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। संगठन में शामिल हुए नए साथियों वेदप्रकाश, अमनदीप सिंह, कुलवंत बिश्नोई, रणजीत सिंह, मीना देवी, सिमरन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई । बैठक में 18 सूत्री मांग-पत्र को लेकर 17 अप्रैल को जिला कलेक्ट्रेट व 1 मई को निदेशालय बीकानेर पर किए जाने वाले सांकेतिक धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सभी शिक्षकों का आह्वान किया गया। जिला मंत्री आकाशदीप बिश्नोई ने कहा कि संगठन शिक्षक हितों के लिए सदैव अग्रणी रहेगा। मंच संचालन सतपाल बिश्नोई प्रांतीय महामंत्री ने किया। बैठक में कृष्ण पूनियां प्रदेश उपाध्यक्ष, बलदेव सिंह संधू प्रदेश महामंत्री, आत्माराम गोदारा संभागीय अध्यक्ष, नाजम सिंह, बलविन्द्र सिंह, अतुल राठौड़, मनदीप घोड़ेला, नरेन्द्र पूनियां, राजीव बिश्नोई, अभिमन्यु मण्ड़ा, रविन्द्र गिल, पलविन्द्र सिंह, रणजीत जांदू , मनोहर पूनियां, सृष्टि बिश्रोई, रमेश कुमार, अरूण मोर, मदन वर्मा, इन्द्राज घिंटाला, लालचन्द वर्मा, रामस्वरूप बिश्नोई, पलविन्द्र तामकोट व अन्य शिक्षक साथ उपस्थित रहे।
