पीलीबंगा:इन्दिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज जाखड़ावाली में कोचिंग क्लासेज क शुभारंभ हुआ। बी.आर.अम्बेडकर ज्यन्ती के उपलक्ष्य में क्षेत्र के राजकीय सेवाओं के लिए एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को समर्पित इस कोचिंग क्लासेज का लाभ जाखडावाली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिलेगा।इस अवसर पर संस्था व्यवस्थापक बृजमोहन सुथार, महेंद्र कुमार,अभिषेक कुमार,पवन कुमार जांगिड़, श्योपत सिंह,छात्रध्यक्ष गुरप्रीत सिंह,अजय कुमार, सुमित कुमार,कुलदीप सिंह,अमित कुमार,वंदना रानी, सुनील कुमार जांगिड़,निकिता कुमारी आदि ने विधार्थियो का प्रतियोगिता परीक्षाओं की जनता और तैयारी के लिए आवश्यकता आदि पर मार्गदृशित किया।
