पीलीबंगा: जनसेवक हरबंस लाल सहारण द्वारा निरंतर दिव्यांगों के लिए सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। उपखंड क्षेत्र पीलीबंगा सहित जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में किसी भी दिव्यांग की सूचना मिलते ही उनको राजकीय सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज पूर्ति कर मेडिकल टीम द्वारा जांच करवाते हुए हरबंश लाल सहारण द्वारा निस्वार्थ भाव से दिव्यांगों के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है। सप्ताह में तीन बार महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन की मेडिकल टीम के सहयोग से विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र से वंचित दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का लाभ दिलवाने में अपना योगदान देने वाले हरबंस लाल दिन रात आमजन की सेवा में तत्पर रहते हैं।राउमावि भागसर के प्रधानाचार्य हंसराज खालिया मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे दिव्यांगों के प्रति योगदान को अमूल्य बताया। जिला परिषद डायरेक्टर अमनदीप सिंह कंग ने भी हरबंस लाल द्वारा निभाई जा रहे नैतिक दायित्व को सामाजिक सरोकारों की भावना में विशेष सेवा कार्य बताया।प्रेमपुरा सरपंच किरण अरोड़ा ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलवाने में हरबंस लाल सहारण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।अल सुबह ही समाज सेवा के लिए निकलने वाले हरबंस लाल सारण पीलीबंगा ब्लॉक के लिए अमूल्य निधि है।
