बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर निशुल्क नशा मुक्ति शिविर श्री केसरीसिंहपुर में हुआ आयोजन!

0 minutes, 2 seconds Read

श्री केसरीसिंहपुर :- मानव अधिकार संगठन राजस्थान व बाला जी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र सतीपुरा हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर श्री केसरीसिंहपुर में मेन बस स्टेण्ड पर निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया, मानव अधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल अरायण निवासी ने बताया कि इस शिविर में सबसे पहले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया व उसके बाद शिविर का शुरू किया गया व शिविर में सभी प्रकार के नशों का निःशुल्क इलाज किया गया । शिविर में श्री गंगानगर से डॉ नितिन सिंह अपनी सेवाएं दी !  शिविर में नशे से ग्रस्त से 37 लोगों को निःशुल्क परामर्श व दवाईयां निःशुल्क दावईयां दी गईं,

शिविर में डॉक्टर नितिन सिंह द्वारा को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में अवगत करवाया गया!

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष 

सुनील मेघवाल ने बताया कि नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है । सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए हमें संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है, जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। 

शिविर में मानव अधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल अरायण निवासी, अनिल पुनिया, प्रदेश महासचिव आर सी कुकू, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र पाल टुरा, सब इंस्पेक्टर रामकुमार, हेडकोंस्टेबल पवन सहारण, ब्लॉक सचिव नाजम सिंह, पीआरओ गोविन्द माधव,  तहसील उपाध्यक्ष रमेश सेजु, ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह जलंधरा, नगर सचिव हरजीन्दर सिंह, नाजम भट्टी, सदस्य बलवीर सिंह, सदस्य कर्ण सोमानी, सावन चौधरी, ग्रामीण सहित पदाधिकारी सहित रहा !

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *