-प्रदीप पाल-
– राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रेहाना रियाज चिश्ती ने की आमजन से मुलाकात
हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रेहाना रियाज चिश्ती का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति जितनी संवेदनशील है, शायद उतना कोई अन्य नहीं। महिलाओं से जुड़े हुए हर मुद्दे, उनके चूल्हे, रोजगार, शिक्षा से लेकर शादी-विवाह तक के लिए मुख्यमंत्री गहलोत चिंतित हैं। शुक्रवार को जिले में राजकीय यात्रा पर पहुंची राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने यह बात जंक्शन स्थित सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात करने के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही। रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि पूरी दुनिया में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से मुख्यमंत्री ने अनोखी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इलाज करवाने पर एक रुपया भी नहीं लगता। इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है। इंश्योरेंस की सुविधा भी है। सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। उज्जवला गैस के रूप में प्रदेश के 76 लाख परिवारों को पांच सौ रुपए में सिलेंडर मिल रहा है। घरेलू कनेक्शन में सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। इससे बहुत बड़ी राहत प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रही है। किसानों को दो हजार यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। चिश्ती ने कहा कि जनता के लिए सोचना वाला संवेदनशील व्यक्ति ही ऐसा काम कर सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं के लिए नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के लिए सोचते हैं। उन्होंने एक से बढक़र एक योजनाएं चलाई हैं जो जनता के हित में हैं। जनता भी यह समझ रही है कि कौन उनके हित के लिए सोच रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने से अपनी ही पार्टी को नुकसान होने के सवाल के जवाब में रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि वे इस मसले पर कुछ नहीं बोलना चाहतीं। चिश्ती ने आगे कहा कि पार्टी, पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत पर चलती है। कांग्रेस पार्टी के सब कार्यकर्ता बढ़-चढक़र कार्य कर रहे हैं। बच्चों के साथ छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं के सवाल के जवाब में चिश्ती ने कहा कि आज बालिकाएं ही नहीं बालकों के साथ भी दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्त व तुरंत कार्रवाई की जा रही है। बालोतरा मामले में भी त्वरित कार्रवाई की गई है। महिला आयोग की एक टीम रविवार को बालोतरा जाएगी और पीडि़त परिवार से मिलेगी। पीडि़त परिवार को सरकार की ओर से काफी राहत दी गई है। बालोतरा मामले में अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द अपराधी को सजा दिलाने का प्रयास रहेगा। जिले के दौरे पर आने के मकसद के सवाल के जवाब में रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि कई नागरिक ऐसे हैं जो स्वयं अपनी समस्या लेकर आयोग के पास जयपुर नहीं पहुंच पाते। वे जिले के दौरे पर आई हैं ताकि अगर किसी को परेशानी है तो वे उन्हें अवगत करवाएं। उनकी समस्या का जिला स्तर पर ही निस्तारण करवाने का प्रयास रहता है।
