बींझबायला में अंबेडकर जयंती पर हुए छात्र सम्मानित

0 minutes, 2 seconds Read

बींझबायला- बोधिसत्व, संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 132 में जयंती समारोह का पदमपुर ब्लाक स्तरीय आयोजन अंबेडकर नवयुवक संघ बींझबायला द्वारा अंबेडकर मोहल्ला में धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें लगभग 800 से अधिक सभी समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन महापुरुषों के चित्रों के आगे  कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों द्वारा  दीप प्रज्वलित कर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बुद्ध वंदना कर शुभारंभ किया गया। मंच संचालन शंकर लाल साहू व अध्यापक पालाराम धानिया ने जय भीम के घौष के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिला प्रमुख सुदेश मोर,मुख्य अतिथि कमलजीत सिंह ढिल्लो सरपंच घमूड़वाली,भामाशाह रणवीर गोदारा,मदन महिमा,भामाशाह भगवान,इंद्रपाल भांभू,शिशपाल तेहरपुरीया,भागीरथ सुथार,एडवोकेट हंसराज चालिया,ग्राम पंचायत बीझबायला के सभी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान,  विवेकानंद कोचिंग सेंटर के संचालक हनुमान सर, इलाके के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं,भीम सैनिकों ने भाग लिया ने भाग लिया। मुख्य वक्ता वकील सिंह,सुनील भारतीय भीम आर्मी महासचिव, रघुवीर नायक डीएनटी प्रदेशाध्यक्ष वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी व भारतीय संविधान की मूल प्रस्तावना पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम विशेष,राष्ट्रीय स्तरीय व राज्यस्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बींझबायला का नाम रौशन करने वाले,स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को विशेष सम्मान किया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंग्लिश मीडियम के शारीरिक शिक्षक रवि कुमार जाखड़ को विशेष सम्मान देते हुए सम्मानित किया गया। शिक्षण संस्थाओं के 10वीं 12वीं में पिछले साल 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनर बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सभी संस्था प्रधानों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया,साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों , सामाजिक कुरीति दहेज प्रथा के अंतर्गत दहेज मुक्त विवाह संस्कार अम्बेडकराईट करवाने वाले परिवार अरविंद साहू,  मुकेश कुमार गौड़,सुभाष दुगरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।अंबेडकर नवयुवक  संघ के अध्यक्ष पालाराम,कृष्ण कल्याणा,बलदेव सिंहमार,विजय सिंवल,गौरीशंकर दुगरीया, राकेश,अरविंद जोगपाल व संघ के सभी सदस्यों ने  हर्ष उल्लास से अंबेडकर जयंती का आयोजन किया।अंबेडकर जयंती इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *