श्रीकरणपुर (रघु शर्मा) गुरु रविदास विश्व महापीठ राजस्थान के प्रदेश कार्यालय अरायण में बाबा साहेब आंबेडकर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विशेष रूप से जिला अध्यक्ष श्रीगंगानगर नरेश चुम्बर जी मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्म की शुरुआत करते हुए बाबा साहेब के चरणो में पुष्प भेंट किए। छोटे छोटे बच्चो को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। प्रदेश अध्यक्ष सुनील हीर ने जिला अध्यक्ष व उनके साथ पहुंची हुई टीम का धन्यवाद किया व गुरु रविदास विश्व विश्व महापीठ की राजस्थान की ओर से जिला अध्यक्ष नरेश चुम्बर,गुरमीत संधू,रमेश भार्गव,धर्मपाल सहारण,किरण दाडोच को सामान पत्र देकर समान्नित किया गया।जिला अध्यक्ष व उनके साथियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुनील हीर को बाबा साहेब आंबेडकर जी का चित्र देकर समानित किया गया। सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील हीर,जिला अध्यश नरेश चुम्बर,पूर्व प्रधान ओम सोलंकी आदि मौजूद रहे।
