जिला प्रशासन की देखरेख में अबोहर नगर निगम निवासियों को पिला रहा है दूषित जल :- स.दलजीत सिंह तिंन्ना
अबोहर :- 13 अप्रैल :- एक ओर हर तरफ़ अबोहर में बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों नियमो का पाठ पढ़ाते हुए उनके दिखाए गए नियमो पर चलने का उपदेश देकर खाना-पूर्ति की जा रही है वही दूसरी ओर अबोहर नगर निगम जिला प्रसाशन की देखरेख में लोगो को दूषित जल सप्लाई कर भयंकर बीमारियों की ओर धकेल रहा है यह वाक्य प्रेस को जारी कर एक विज्ञप्ति में पूर्व जिलाउपाध्यक्ष भाजपा स.दलजीत सिंह तिंन्ना ने कहे उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहिब ने जो कार्य समाज उत्थान के लिए किये उनको ताक पर रख कर घटिया राजनीति की जा रही है जिला प्रसाशन की देखरेख में चल रहा अबोहर नगर निगम भी लोगो को जन सुविधाओं से वंचित रखते है तमाम भर के शुल्क लोगो से वसूल कर रहा है वही सुविधाओं के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह से पीने के पानी के लिए अबोहर में त्राहि मची हुई है अबोहर निवासियों को दूषित पानी की सप्लाई मुहैया करवाई जा रही है पांच सौ के लगभग सफाई कर्मचारी एव दर्जनों टिप्परों के होने के वावजूद नगर के मोहहलो की सड़कों खाली प्लाटो में कूड़े कचरे के ढेर है किसी से कूड़े का शुल्क नही दिया जाता तो उसको अबोहर न्यायालय का गंदगी फैलाने का नोटिस थमाया जा रहा है जिसका जुर्माना 2 हजार है अबोहर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी अधिकारी की ट्रांस्फर वापिस अबोहर निगम में होने पर निगम में जश्न मनाया जा रहा है अवैध बिल्डिंग पर कार्यवाही नही ओर जो फुटपाथ पर 100 रुपये के खिलौने बेच रहा है उसकी 50 रुपये की रसीद काटी जा रही है स.तिंन्ना ने कहा कि क्या यह बाबा साहिब द्वारा निर्मित 251 प्रतियों का संविधान है।