-10 लाख रुपये विधायक कोटे से देने की घोषण
खाजूवाला 14 अप्रेल (मदन अरोड़ा)। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंति खाजूवाला में धूमधाम से मनाई गई। जय भीम घोष के साथ बाजार में रैली निकाली गई। रैली माल कॉलोनी मेघवाल धर्मशाला से शुरू होकर राजीव सर्किल, सब्जी मण्डी, मैन बाजार, सोसायटी रोड़, टेªक्टर मार्केट, पट्रोल पम्प होते हुए मेघवाल धर्मशाला दंतौर रोड़ पहुंची। मेघवाल धर्मशाला दंतौर रोड़ में 50 लाख की लागत से बने अम्बेडकर भवन का उद्घाटन आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम एवं जिला परिषद सदस्य सरिता मेघवाल ने किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब की जयंति पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए हर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि 50 लाख की लागत से अम्बेडकर भवन बनाया गया है जिसमें 25 लाख विधायक कोटे से तथा 25 लाख सरकार के कोटे से लगे हैं। कमरों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये ओर देने की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा बनाये गये संविधान का अध्ययन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। आज प्रत्येक व्यक्ति के गले में नीला साफा पहना हुआ है, इससे हमारी जिम्मेदारी ओर बढ़ती है। उन्होंने कहा कि यह भवन आस-पास के नागरिक एवं समाज के लिए उपयोगी साबित होगा। यहां विभिन्न सामाजिक गतिविधियां हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है। आज खाजूवाला जैसे सीमांत क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में गत सवा चार सालों में क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। खाजूवाला क्षेत्र में नहरी खालों की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री 500 करोड़ रुपए की लागत से नहरों के काम हो रहे हैं। इससे नहरी तंत्र मजबूत होगा और अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर-घर में पेयजल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। क्षेत्र में पानी की 64 टंकियां बनाई जाएंगी, जिनमें से 24 का निर्माण प्रगति पर है। क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। इससे राहगीरों को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में विधायक कोष से तीन एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है। अस्पतालों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।
24 अप्रैल से शुरू होगा महंगाई राहत अभियान
आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि 24 अप्रैल से महंगाई राहत अभियान शुरू हो रहा है। इसके माध्यम से प्रत्येक घर को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस दौरान उन्हें संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। जिला परिषद की सदस्य सरिता मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना शुरू की गई है। जिसके तहत प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक की निशुल्क शिक्षा सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज खाजूवाला की तस्वीर बदल रही है। यहां सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ है। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने अंबेडकर भवन परिसर में समाज के भामाशाहों के सहयोग से बनने वाले 11 कमरों की नींव रखी। उन्होंने भामाशाह के सहयोग आभार जताया और कहा कि इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।
पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान ने कहा कि हमारे समाज के प्रशासनिक अधिकारी जब कोई काम नहीं करते तो आप नेता को ही फोन करते हो, इसलिए अपने समाज का नेता मजबूत रखो। वही अधिकारी अपनी नौकरी पूरी करने के सेवानिवृत होकर राजनीति में आना चाहते हैं तो उन्हें हकीकत का पता चलता है, इसलिए एकता रखो और हमेशा एकता ही परिचय दो। सभी को एक साथ लेकर चलने के लिए ही बाबा साहेब ने संविधान बनाया था। उन्होंने जाट और ब्राहम्मण महा पंचायत का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें भी पैरवी करने के लिए मजबूत नेता की आवश्यकता है, इसलिए अपने अन्दर से ही नेता पैदा करो। समाज को आगे लेकर आओ और राजनीति करनी सीखो। अधिकारियों के लिए हमेशा भीड़ की आवश्यकता रहती है। उन्होंने युवाओं को कहा कि सोशल मीडिया की बजाय बाबा साहेब की किताबों को पढ़ो वहीं सोशल मीडिया पर बात लिखो तो दमदार बात लिखो। संगठित हो जाये और एक ही सुर में विकास करवाने वाले नेताओं को हमेशा आगे लेकर आओ।
मुखराम धत्तरवाल ने कहा कि मां ने एक ऐसा लाल पैदा किया जिसकी वजह से हम आज खुली सांस ले रहे हैं। सामंतशाही लोग छुआछूत को बढ़ावा देते थे। डॉक्टर भीमराव अम्बेकर को स्कूल में नहीं जाने दिया तो उन्होंने बाहर बैठ कर ही शिक्षा हासिल की। रीति-नीति को संविधान बनाने में अहम योगदान के कारण ही हर साल उनकी जयंति को धूमधाम से मनाया जाता है। हरित क्रांति के नाम नहरों की देन भी कांग्रेस की ही है। उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य विधान सभा खाजूवाला में हुए हैं। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तेतरवाल, खाजूवाला ब्लॉक कांग्रेस मण्डलध्यक्ष अब्दुल सत्तार बुहड़, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम, सीओ विनोद बरोड़, एसएचओ अरविंद सिंह, तहसीलदार दर्शना, दंतोर उपतहसीलदार अनोपाराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल कुमार खत्री, सहायक अभियंता राजकुमार चोटिया, कनिष्ठ अभियंता रामकिशन, सरपंचगण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।