
रैली में गूंजा बाबा साहेब व सभाओं में संविधान
केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने किया जनसभा को संबोधित
छतरगढ़ भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। डॉ. भीमराव आंबेडकर मेघवाल समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में कस्बे के मुख्य मार्गो में समरसता रैली निकाल कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने संस्थान परिसर पर आयोजित आमसभा में बाबा साहेब के आदर्श को अपनाने का आह्वान किया।इस अवसर पर केबिनेट मंत्री मेघवाल ने बाबा साहेब के संविधान की महत्ता बताई और कहा कि हमें संविधान को बचाना बहुत जरूरी है,आरक्षण का मतलब नौकरी लगना या पेट पालना नहीं था।आरक्षण का मतलब यह था कि समाज का प्रतिनिधित्व हो,इसलिए हम लोगो को प्रतिनिधित्व करना चाहिए।इस दौरान उन्होंने अपने करीब चार साल के दौरान किए गए विकास कार्यों को लेकर बखान किया। उन्होंने कहा कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में नहरों के जीर्णोद्धार करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। जरुरत पड़ने पर और बजट दिया जाएगा। इसके अलावा जलजीवन तहत घर घर शुद्व पानी पहुंचाने के लिए करीब 400 करोड़ खर्च,खाला कवरिंग कार्य के लिए पचास करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसका अलावा छतरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,महाविद्यालय,मुंसिफ कोर्ट, पूगल में भी करोड़ों रुपए का विकास कार्यों को किया जा चुका है।सतासर-बीकानेर नेशनल हाईवे का करीब 72 किलोमीटर लम्बा निर्माण कार्य करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से करवा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास कार्यों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।इस मौके पर केबिनेट मंत्री ने मेघवाल समाज संस्थान में विकास कार्य का लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने संस्थान में दस लाख के विकास कार्य और करवाने को लेकर घोषणा की।इस दौरान जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान ने भी अपने विचार रखें।इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष भीयाराम सौलकी के नेतृत्व में संस्थान पदाधिकारियों ने मंत्री को साफा व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान एसडीएम राजेन्द्र कुमार,तहसीलदार दिप्ती,अधिशाषी अभियंता संजीव वर्मा,खाजूवाला सीओ विनोद कुमार, थानाधिकारी जय कुमार भादू,व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्दराम जाखड़,भूदान ग्राम दान यज्ञ बोर्ड सदस्य छगनलाल मेघवाल,सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष बरकत अली पडिहार,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष क्यामुदीन पडिहार,खाजूवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर लाल गोदारा,कांग्रेस नेता मुखराम धतरवाल, खारवाली सरपंच मनसाराम सियाग,हसन अली मौलवी,बार संघ अध्यक्ष अजीज पंवार, कांग्रेस नेता सद्दाम हुसैन भाटी,पूर्णाराम थालोड़,सहिराम गोदारा,महाविद्यालय अध्यक्ष उर्मिला कूकणा,शालूराम बारुपाल,किशनलाल मेघवाल,केसराराम मेघवाल,ईमीचंद मेघवाल,बाबूलाल मेघवाल,ओमप्रकाश,रामूलाल,मामराज टेलर, जीवराज सिंह शेखावत,भीमसिंह राठौड़,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थें।