मिर्जेवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित  

0 minutes, 1 second Read

छगन शर्मा। 

दौलतपुरा :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मिर्जेवाला के अध्यक्ष लालचंद मिर्जेवाला ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की है। इसमें संगठन महामंत्री मोहनपुरा सहकारी समिति के पूर्व प्रधान राजेंद्र पाल सिंह उर्फ़ बॉबी बराड, उपाध्यक्ष 27 जीजी के पंचायत समिति  डायरेक्टर भागीरथ मेघवाल, चुनावढ जल वितरण समिति के अध्यक्ष कृष्ण लाल सिडाना, हिन्दूमलकोट से चिमनलाल सेतिया, खाटलबाना सरपंच सीमा देवी, ततारसर के सरपंच भागीरथ टाक, 9 क्यू से भागीरथ नायक, संगतपुरा से पंचायत समिति पूर्व डायरेक्टर सुखमन्दर सिंह, चक 2के से महावीर गोदारा, खाटलबाना से शंकर गलगट , सुजावलपुर से जोगेन्दर सिंह भुल्लर , महासचिव साहिबसिंहवाला से हरबंस सिंह, पक्की सरपंच जसविन्द्र सिंह गॉधी , कोठा सरपंच अमर सिंह, 7 जैड से सुखचरण बराड , शिवपुर से पंचायत समिति डायरेक्टर पुत्र कुन्दन लाल ईसराम , 2डी ओडकी से गुरप्रित सिंह भुल्लर, संगतपुरा से पूर्व सरपंच प्रवीण कौर , कालियॉ से पूर्व सरपंच मेवा सिंह , ओडकी से पंचायत समिति डायरेक्टर शारदा देवी, ज़िला परिषद के पूर्व डायरेक्टर प्रताप लोहिया, कोषाध्यक्ष शहज़ाद खान, सचिव 11 क्यू से मांगीलाल सहारण, चुनावढ से पंचायत समिति डायरेक्टर कालूराम , 6 वाई से राजेंद्र सिंह बराड, कालियॉ से भोजराज , कोनी पूर्व सरपंच अर्जुन राम ,मटिलीराठान से ज्योति भट्टी , मटिलीराठान से पंचायत समिति डायरेक्टर पति राज सिंह , दुल्लापुर केरी से सुखराम नायक , साहुवाला से दाताराम छिपा 13 जी सरपंच दया क़िशन , प्रवक्ता चुनावढ से धर्मवीर सहारण , पक्की से वार्ड पंच दिलजीत सिंह , सोशल मीडिया प्रभारी मदेरॉ से राकेश पटीर , रोहिडॉवाली से मनीष सुथार और कार्यकारिणी सदस्य दस एफ से पूर्व पंच वक़ील सिंह , 9एच से सतविंदर सिंह , दौलतपुरा से राजेश महला , कोनी से वेदपाल, शालीमारबाग से राजकुमार सैनी , ओडकी से मुख्त्यार सिंह , 14 एफ से शेर सिंह , कोनी से चंद्र भान , 8 जी से राकेश वर्मा , 13 जी से रमेश चौहान , रोहिडॉवाली से जुगलकिशोर , मिर्जेवाला से हनुमान सुथार , 2 के से कालूराम सुथार , 3के से सुनील नैण , दुल्लापुरकेरी से सतीश नायक शामिल है ।लालचंद मिर्जेवाला ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार संगठन की रीति नीति का प्रचार प्रसार करने, प्रदेश में कांग्रेस के सुशासन को बरकरार रखने ,कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व संगठन में सभी वर्गों को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य को लेकर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। लालचंद मिर्जेवाला ने  प्रदेश नेतृत्व और क्षेत्रीय विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ का आभार जताया।

ReplyForward

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *