चक 68 / 2 जीबी से अवैध मिट्टी खनन करते हुये दो जे.सी.बी. मशीन एवं दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किये गये।

0 minutes, 0 seconds Read

राजेन्द्र सिंह चौधरी, तहसीलदार अनूपगढ़ द्वारा आज 14 अप्रैल को अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के चक 68 / 2 जीबी से अवैध मिट्टी खनन करते हुये दो जे.सी.बी. मशीन एवं दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किये गये। विस्तृत रिपोर्ट इस प्रकार से है कि पटवारी हल्का 72 जीबी द्वारा कुछ दिन पूर्व चक 68 / 2 जीबी के काश्तकार बख्तावर सिंह के गैरखातेदार रकबा जो विवादित भी है की कृषि भूमि से मिट्टी का अवैध खनन किया जाने के कारण मौका पर लगे जेसीबी व ट्रेक्टर संचालकों व संबंधित काश्तकार के पास खनन संबंधी सक्षम स्वीकृति नहीं होने के कारण को अवैध खनन नहीं किये जाने हेतु पाबंद किया। परन्तु पाबंद किये जाने के बावजूद भी उनके द्वारा पुनः खनन प्रारंभ कर दिया गया जिससे पटवारी पुखराज जाट ने लिखित में तहसीलदार महोदय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर तहसीलदार राजेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा दिनांक 14.04.2023 को अनूपगढ़ थाना से पुलिस जाब्ता व संबंधित भू.अ. निरीक्षक एवं पटवारी को मौका पर ले जाकर अवैध खनन करते हुये दो जेसीबी मशीनों व दो ट्रेक्टर ट्रॉलियों को मौका पर रूकवाकर उन्हें जब्त कर सीज करवाया गया। रामसिंहपुर थाना से ए.एस.आई. रामेश्वरलाल द्वारा जब्ती व सीज की कार्यवाही की गई। सीज कर दोनों जेसीबी मशीनें एवं ट्रेक्टर ट्रॉलियों को रामसिंपुर थाना भिजवा दिया गया ।

तहसीलदार राजेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा यह भी बताया कि किसी भी काश्तकार द्वारा यदि अपने खेत से मिट्टी उठवाई जानी है तो मिट्टी उठाने से पूर्व सक्षम विभाग से नियमानुसार अनुमति प्राप्त की जाने के उपरान्त ही मिट्टी का खनन किया जावे। यदि बिना अनुमति के अवैध मिट्टी खनन करते हुये कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कानूनन कार्यवाही की जावेगी। अवैध खनन की रोकथाम हेतु समस्त भू.अ. निरीक्षकों एवं पटवारियों को कार्यालय स्तर पर पाबंद किया जा चुका है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *